एक कण विराम अवस्था से आरम्भ कर $\frac{4}{3}\, ms ^{-2}$ के त्वरण से गतिमान है। विराम अवस्था से तीसरे सैकण्ड में यह कितनी दूरी चलेगा ?
$\frac{{10}}{3}\,m$
$\;\frac{{19}}{3}\,m$
$6\,m$
$4\,m$
एक वस्तु एक समान त्वरण से प्रथम $5$ सैकण्डों में $40$ मी तथा अगले $5$ सैकण्ड में $65$ मी चलती है। वस्तु का प्रारंभिक वेग ..........$m/s$ होगा
एकसमान त्वरण से गतिमान वस्तु की चाल $u$ है। $S$ दूरी तय करने पर यह चाल दोगुनी हो जाती है। यदि यह अतिरिक्त दूरी $S$ तय करे तो इसकी चाल हो जायेगी
एक कण स्थिर अवस्था से $20$ सैकण्ड तक नियत त्वरण से गति करता है। यदि प्रथम $10$ सैकण्ड में कण द्वारा चली गई दूरी ${S_1}$ तथा अगले $10$ सैकण्ड में चली गई दूरी ${S_2}$ हो, तो
एक अल्फा कण एक $4$ मीटर लम्बी खोखली नली में $1$ किलोमीटर प्रति सैकण्ड की प्रारम्भिक चाल से प्रवेश करता है, वह नली में त्वरित होकर $9 $ किमी/सै की चाल से बाहर निकलता है। नली में वह जितने समय तक रहा, वह समय है